ए.बी.वी.पी. ने सुल्तानपुर में वितरित किए मास्क
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 04:34 PM (IST)

चम्बा (काकू): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा इकाई द्वारा चम्बा शहर के सुल्तानपुर में मास्क वितरित किए। ए.बी.वी.पी. के तहसील संयोजक साहिल कपूर का कहना है कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा यह है राष्ट्रहित छात्र हित समाज हित में काम करता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में एक विशाल आकार ले लिया है तथा इससे बचने के लिए विद्यार्थी परिषद लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रही है, ताकि कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद ने कई कार्यक्रम चलाए हैं। इसके तहत बुधवार को विद्यार्थी परिषद ने सुल्तानपुर तथा पी.जी. कॉलेज चम्बा के साथ झुग्गी झोपड़ी में में जाकर लोगों को मास्क दिए तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी परिषद ने हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 के कारण आ रही समस्याओं को हल करने का प्रयास विद्यार्थी परिषद करेगी। उन्होंने कहा कि समस्त जनता से आग्रह है कि घर पर रहे सुरक्षित रहें। वैक्सीन लगवाएं समय-समय पर हाथ धोने मास्क पहने तथा प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि हम इस महामारी से बच सकें।