Solan: चोरी के मामले में फरार आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:07 PM (IST)
अर्की (सुरेंद्र): पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 4 अक्तूबर को गांव बांजन निवासी दीनानाथ ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपने घर में पेंट के कार्य के लिए ठेकेदार के माध्यम से कमलेश व दीपक पटेल को लगाया था। एक दिन जब वह पत्नी के साथ निजी कार्य से बाहर गए थे तो जब शाम को वापस आए तो दीपक पटेल ने कहा कि गांव में उसका मकान गिराया जा रहा है, जिस कारण उसे अचानक घर जाना पड़ रहा है। बाद में जब उन्होंने अलमारी का लॉकर खोला तो पाया कि लॉकर में रखे गहने व एक लाख रुपए की नकदी गायब थी।
मामले की जांच के दौरान दीपक की तलाश हेतु पुलिस टीम को उसके स्थायी पते पर भेजा गया। परन्तु उक्त आरोपी अपने स्थायी पते पर नहीं मिला। इस पर तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर उक्त आरोपी को कर्नाटक बेंगलुरु में ट्रेस आऊट किया गया। इस पर थाना दाड़लाघाट की टीम द्वारा आरोपी दीपक निवासी गांव गोपालपुर डाकखाना तारया सुजन तहसील तमकुईराज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश को बेगलुरु से गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।

