देश की संपत्ति को बेचने में जुटी भाजपा सरकार : अभिषेक राणा

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 05:03 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल सोशल मीडिया कांग्रेस के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने आरोप लगाया है कि सरकारी संपत्तियों बैंक तथा रेल इत्यादि की बिक्री के मामले अभी ठंडे नहीं हुए थे कि भाजपा सरकार ने पवन हंस कंपनी को भी बेचने का भी निर्णय लिया है व उसकी नीलामी का आयोजन भी किया गया। अभिषेक राणा ने कहा कि हैलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस लिमिटेड (पीएचएल) का खरीदार भाजपा सरकार को मिल गया है। सरकार ने अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 211.14 करोड़ रुपए में स्टार 9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह पहली बार नहीं हुआ जब भाजपा इस तरह से निजी उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए संपत्तियों की लगातार बिक्री कर रही है। सरकार ने बैंकों की कमान भी प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दे दी और उसके साथ ही बिजली से लेकर रेल तक को उद्योगपतियों के हाथ की कठपुतली बना दिया।

देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर
अभिषेक राणा ने विडंबना भरे स्वर में कहा कि आज देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है लेकिन भाजपा असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने पर तुली है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सरकारी संपत्ति को प्राइवेट हाथों में दे रही है ताकि कल को कोई सरकार पर सवाल न उठाए। यह सरकार का कुशासन ही है, जिसके चलते देश दिन प्रतिदिन कंगाल हो रहा है और गरीब मर रहा है। आने वाले समय में जब बिजली की यूनिट और बढ़ जाएगी, हवाई और परिवहन का किराया आसमान छूने लगेगा तब सिर्फ देश में निजी उद्योगपतियों की ही चलेगी जोकि मनमर्जी के दाम आम जनता से वसूल लेंगे। कांग्रेस लगातार इस निजीकरण का विरोध करती आई है और स्पष्ट आंकड़े भी सामने रखती आई है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती जोकि निंदनीय और अन्यायपूर्ण है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News