अभिषेक राणा ने BJP पर कसा तंज, बोले-नशे को बढ़ावा देने वाले वाले अपनों के चिराग संभालें

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 03:17 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया आई.टी. विभाग के अभिषेक राणा जी ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि हमीरपुर में चिट्टे के साथ पकड़े गए युवकों के मामले ने साबित कर दिया है कि नशे के फलने-फूलने में किस सरकार में बढ़ावा मिला है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भाजपा नेता कहते नहीं थकते थे कि सरकार नशे के कारोबारियों को संरक्षण दे रही है। अब उन भाजपा नेताओं को सांप क्यों सूंघ गया है। अब बताएं कि हमीरपुर से संबंधित भाजपा नेताओं के साथ पकड़े गए एक युवक के परिवार का कितना गहरा संबंध है और किसके संरक्षण में नशा माफिया को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले ने बता दिया है कि नशे को बढ़ावा देने में भाजपा नेताओं के लोग ही लगे हुए हैं जोकि युवाओं को नशे के गर्त में धकेलते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले खेल महाकुंभ के नाम पर युवाओं को बरगलाने वाले उस समय कहते थे कि इसका आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखना है तो अब प्रदेश व जिला की जनता को भी बता दें कि यह सब क्या है। क्यों इनसे अपनों के ही घरों के चिराग संभाले नहीं जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि दूसरों पर आरोप-प्रत्योराप लगाने से पहले उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि नशे के दलदल में धंसते जा रहे युवाओं को किसी पार्टी, जाति या धर्म की परवाह नहीं है। इसलिए इसके लिए सभी को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर युवा वर्ग को नशों से बचाने के लिए आगे आना होगा, तभी देश व प्रदेश का भला होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद अब भाजपा नेता नशों के बढ़ते मकडज़ाल पर दूसरों पर आरोप लगाने की ओच्छी राजनीति से सबक लें तथा प्रदेश भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह करें कि नशे के कारोबारियों से सख्ती से निपटा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News