बी.एस.एन.एल. के ग्राहक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन का कार्य शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 01:50 PM (IST)

धर्मशाला(नवीन): बी.एस.एन.एल. के ग्राहक सेवा केंद्र धर्मशाला में मंगलवार से आधार कार्ड पंजीकरण, नवीनीकरण एवं आधार अपडेशन का कार्य शुरू हो गया। महाप्रबंधक दूरसंचार धर्मशाला प्रदीप सिंह ने कहा कि लोग नया आधार कार्ड बनाने या वर्तमान आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल आदि को अपडेट करने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चम्बा के अन्य ग्राहक सेवा केंद्रों नूरपुर, पालमपुर, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, रैहन, कांगड़ा, भवारना, डल्हौजी, चम्बा, देहरा तथा सुरंगानी में भी जल्द ही आधार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक पंजूराम, ओंकार चंद भाटिया, नरेश कुमार, उकेश गुप्ता, सत्यन घई, राजेश कुमार सहित अन्य बी.एस.एन.एल. के अधिकारी मौजूद रहे।महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में बी.एस.एन.एल. के 5 हजार उपभोक्ता कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चम्बा में जहां लगभग 25 हजार लैंडलाइन उपभोक्ता थे, अब इनकी संख्या लगभग 20 हजार के करीब हो गई है। उन्होंने कहा कि मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News