शिमला में आग से फिर एक तीन मंजिला मकान खाक

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 11:54 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला में आग की घटनाएं लगातार हो रही है। पिछले कुछ समय में आग लगने और उससे घरों में नुकसान होने की खबरें सामने आई है। रविवार को भी शिमला में एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। रविवार तड़के करीब 3 बजे समरहिल स्थित 3 मंजिला मकान में आग लग गई। आगजनी में मकान को भारी क्षति पहुंची है। पूरा टॉप फ्लोर लकड़ी का बना था जो अंदर रखे सामान के साथ जलकर राख हो गया। आगजनी की सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई। 5 फायर टेंडर के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी शिमला, पुलिस अधिकारी और फॉरेस्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज समरहिल भी अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद थे। आग 59 वर्षीय सुरेंद्र मोहन खुल्लर पुत्र टीआर खुल्लर के मकान न्यू खुल्लर हाउस में आग लगी है। चौकी इंचार्ज मेहर चंद ने बताया कि आगजनी में करीब 12 से 15 लाख तक का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News