चलती कार में लगी भयानक आग, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:49 PM (IST)

बी.बी.एन.: रामशहर में चलती कार में आग लगने से पति-पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विक्रम ठाकुर पुत्र अशोक कुमार निवासी बीड़ पलासी नालागढ़ अपनी पत्नी के साथ रामशहर जा रहा था। जब वह रामशहर से पीछे सुरगद्वारी के पास चढ़ाई में पहुंचे तो कार से अचानक धुआं निकलने लगा। कार से धुआं निकलता देख दूसरे वाहन के चालक ने उन्हें बताया। इस पर चालक व उसकी पत्नी तुरंत बाहर निकले और देखा कि कार में आग लग गई थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। 

इसके बाद थाना रामशहर के ए.एस.आई. जीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम व फायरमैन कमलजीत सिंह की अगुवाई में अमर चंद, प्रेम लाल, तेज सिंह व कमलेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक कार जल चुकी थी। कार में पर्स व अन्य दस्तावेज जल गए। फायर अधिकारी नालागढ़ पीर सहाय कौंडल ने बताया कि आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं डी.एस.पी. नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है लेकिन पुलिस जांच कर रही है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News