सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 12:32 PM (IST)

 

शिमला(योगराज): शिमला राजधानी में बुधवार रात कच्ची घाटी के पास सड़क पर दौड़ रही एक गाड़ी(HP 02A-0444) में अचानक आग लग गई। घटना बीती रात की है जब गाड़ी चालक अशोक कुमार अपनी गाडी नं0 एचपी 02-0444 से टुटू की और जा रहा था तो कुडा सयन्त्र भरयाला के पास पहुंचा तो गाडी से धुआ निकलने लगा। अशोक ने चैक किया तो गाडी के अंदर आग लगी थी। चालक ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया। जिस पर अग्निशमन विभाग की मदद से आग को बुझाया गया ।अगर समय रहते चालक गाड़ी को न देखता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News