भयानक हादसा: सड़क पर माैत बनकर दाैड़ा टैंकर, 32 वर्षीय युवक की छीनीं सांसें
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 06:12 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ के तहत मंझौली में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अजय कुमार (32) पुत्र मदन लाल, निवासी गांव व डाकघर मंझौली को तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने ओवरटेक करते समय गलत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गिर गया और उसकी नाक व मुंह से खून बहने लगा।
घायल अजय कुमार को तुरंत एम्बुलैंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि टैंकर चालक की पहचान वरुण कुमार निवासी धर्मशाला, जिला कांगड़ा के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

