कृषि विभाग के सहयोग से मंडी जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी
punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 05:28 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिस दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि 19 मार्च को पंचायती राज, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कृषि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पंचायतों में पोषण पंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को बच्चों को कुपोषण से बचाने बारे जागरूक किया जायेगा जबकि 20 तथा 21 मार्च को आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
23 तथा 24 मार्च को युवा सेवाएं एवं खेल तथा आयुर्वेद विभाग के सहयोग से योग जागरूकता शिविर, साईकल रैली तथा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 तथा 26 मार्च को पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, ग्रामीण विकास विभाग तथा कृषि विभाग के सहयोग से पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बीज वितरित किए जाएंगे तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की बैठकें आयोजित की जाएगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दस्तक दी जाएगी।
27 तथा 28 मार्च को पोषण के सूत्र थीम पर हाथ धोने, साफ सफाई, पोष्टिक आहार, खून की कमी तथा डायरिया के बारे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 29 तथा 30 मार्च को माई किचन तथा माई डिस्पैंसरी स्वास्थ्य के लिए पारम्परिक खान-पान थीम पर आधारित जिला व खंड स्तर पर स्थानीय फूड से निर्मित पोषाहार, भोजन पर कहानी चित्रण प्रतियोगिता तथा मातृ समूह की बैठक आयोजित की जाएगी, जबकि 31 मार्च को पोषण पखवाड़े के समापन पर जिला व खंड पोषण वाटिका, पोषाहार इत्यादि पर हुई प्रगति बारे बताया जाएगा तथा स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएगी।