अज्ञात वाहन की चपेट में आई घोड़ी व उसका बच्चा, दोनों ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 03:58 PM (IST)
अम्ब, (अश्विनी): अम्ब-ऊना रोड पर प्रताप नगर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घोड़ी व उसके बच्चे की मौत हो गई। वीरवार देर रात हुई घटना के तहत आसपास के घरों के लोगों ने बताया कि सड़क पर जोरदार धमाका हुआ। लोग जब बाहर निकले तो सड़क पर घोड़ी व उसका बच्चा लहूलुहान पड़े थे और कुछ देर में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद तक घटना में मारे गए पशु घटनास्थल पर पड़े रहे। लोगों ने पशु उठवाने वाले को बुलाया और वह उन्हें मौके से ले गए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घोड़ी व उसके बच्चे का मालिक कौन है।