मलाणा में शख्स का फिसला पैर, खाई में गिरने से दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:30 PM (IST)

कुल्लू, (स.ह.): चम्बा जिले के एक व्यक्ति की मलाणा में पांव फिसल कर गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार हेमराज ने सूचना दी कि मलाणा के पास एक व्यक्ति पांव फिसलने के कारण गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 नेपाली मजदूरों और चम्बा के कुछ लोगों की मदद से शव को कुल्लू पहुंचाया। मृतक की पहचान भारत सिंह (48) पुत्र राम सेन निवासी भिंगा तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई है। ए. एस.पी. कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News