धनोट के वार्ड नम्बर 3 में आधी रात को मकान पर गिरा भारी भरकम पेड़, मकान क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 02:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश) : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात भारी बारिश व तूफान के चलते समय लगभग 12ः55 बजे रात ग्राम पंचायत धनोट के वार्ड नम्बर 3 में देशराज पंचायत धनोट, ज्वालामुखी के मकान पर एक बड़े आम के पेड़ की गिरने से मकान को नुकसान पहुंचा है, जिसमें देशराज के रिहायशी मकान के स्लेट टूट गए हैं। जानकारी के अनुसार उपरोक्त मकान मालिक देशराज को लगभग डेढ़ लाख नुकसान का आंकलन बताया गया है। गनीमत यह रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। देसराज ने सरकार से मांग की है कि मकान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि देशराज खुद मकान को ठीक नहीं करवा सकता। रात चले तूफान से और भी कई जगह से नुकसान की जानकारी मिल रही है। तूफान की वजह से कई जगह बिजली प्रभावित रही। जगह जगह पेड़ गिरने से बिजली प्रभावित रही। धनोट पंचायत उपप्रधान विजय कुमार ने बताया कि देसराज के मकान को काफी नुकसान पहुंचा है और सरकार से मांग की जाती है कि देसराज को उचित मुआवजा दिया जाए।