मंडी में सवारियों से भरी HRTC बस पर गिरा विशाल पेड़, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 03:00 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल के मंडी जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस बाल-बाल एक भयानक दुर्घटना से बच गई, जब सराची-मंडी रूट पर अचानक एक विशाल पेड़ उसके सामने आ गिरा।
यह घटना सुबह लगभग सवा नौ बजे चैड़ा खड्ड के पास घटी। बस में उस समय लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनकी सांसें उस पल अटक गईं जब पहाड़ से टूटकर गिरा एक विशाल 'क्याल' का पेड़ सीधे बस के अगले हिस्से से टकरा गया।
ड्राइवर की सूझबूझ
बस के चालक, चुनी लाल ठाकुर, की त्वरित प्रतिक्रिया और नियंत्रण ने 40 से अधिक जिंदगियों को सुरक्षित बचा लिया। उन्होंने बताया कि जब यह कायल पेड़ बस के सामने वाले शीशे से टकराया, तो जोरदार टक्कर हुई और ड्राइवर साइड का पूरा फ्रंट शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि इस संवेदनशील स्थान पर बस की गति धीमी थी, जिसने ड्राइवर को तुरंत बस को थामने का समय दे दिया।
एक यात्री घायल, बड़ा नुकसान टला
इस भयावह टक्कर में, बस की अगली सीट पर बैठे एक युवा यात्री को हल्की चोटें आईं। हालांकि, ड्राइवर की बहादुरी और सूझबूझ के कारण अन्य यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, और एक बड़ा जान-माल का नुकसान टल गया। बस का अगला हिस्सा अवश्य क्षतिग्रस्त हो गया है।
आरएम मंडी पीयूष शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें बस पर पत्थर गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी है, जबकि बस का अगला शीशा टूट गया है। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर अप्रत्याशित खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करती है।

