शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने तीन मवेशियों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 11:44 AM (IST)

शिलाई (रवि तोमर) : सिरमौर जिले के दुगाना गांव में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। यहां आवारा कुत्तों की टोली ने बाड़े में बंद 4 बकरों को नोंच नोंच कर मार डाला। आवारा कुत्तों ने किसान परिवार को एक लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी दर्जनों कुत्तों की टोली पशुओं को शिकार बना चुकी है। गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। कुतों के इंसानों पर हमलों की घटनाएं अक्सर देखी जाती है, मगर अब कुत्तों ने सम्पति को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। सिरमौर जिले के दुगाना गांव में आवारा कुत्तों ने एक पशुपालक के चार बकरों को मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों की टोली ने यहां दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता तब चला जब पशुपालक पशुओं को पानी पिलाने पशु शाला में गया था। इस दौरान उन्होंने कुत्तों को बकरों को नोंचते देखा। जब तक पशुपालक ने कुत्तों को भगाया तब तक कुत्तों ने खूंटों में बंधे चार बकरों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले भी इस क्षेत्र के कुत्ते पशुओं को मौत के घाट उतार चुके हैं। लिहाजा अब क्षेत्र में कुत्तों से निजात दिलाने को मांग उठने लगी है। वहीं मवेशी पालन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्तों के झुंड ने तीन बकरा व एक छोटे बकरे को घायल किया है और उनके आतंक से  लोग परेशान हैं। व्यक्ति ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News