बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे इतने पद

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 11:03 AM (IST)

शिमला (राजेश): किन्नौर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। यह भर्ती 3 से 15 जून तक जुन्गा में आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती रैली को लेकर जिलाधीश शिमला राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सैनिक जी.डी., सैनिक तकनीकी व सैनिक लिपिक के 500 से 800 पद भरे जाएंगे। इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण भी अनिवार्य है और अभ्यर्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।

उन्होंने सेना भर्ती अधिकारियों को पेयजल, विद्युत, अग्निशमन, पुलिस, चिकित्सा व हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ताकि भर्ती रैली सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की ताकि स्वच्छता व रहने की सुविधा में कोई दिक्कत न आए। बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल तनवीर मान ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती पूर्ण रूप से नियमानुसार एवं पारदर्शी होती है इसलिए उम्मीदवार दलालों व एजैंटों से दूर रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह, मुख्य प्रबंधक एच.आर.टी.सी. डी.एस. नेगी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News