मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन की 9वीं टनल का हुआ ब्रेकथ्रू, आपस में मिले दोनों छोर

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:49 PM (IST)

एक साल में तैयार हो जाएगा पंडोह बाईपास टकोली फोरलेन प्रोजैक्ट
पंडोह (विशाल):
मंडी में पंडोह बाईपास टकोली फोरलेन प्रोजैक्ट को अगले एक साल के भीतर यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। यह जानकारी इस प्रोजैक्ट का निर्माण कार्य कर रही एफकॉन्स कंपनी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर रणजीत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने शनिवार को इस प्रोजैक्ट की सबसे महत्वपूर्ण 9वीं टनल का ब्रेकथ्रू किया। ब्रेक थ्रू के साथ ही इस टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए। इस टनल की लंबाई 2.74 किलोमीटर है और यह टनल इस पूरे प्रोजैक्ट का प्रवेश द्वार है। इस टनल को आरएचएस के नाम से जाना जाता है, जबकि इसके समानांतर एलएचएस के नाम से एक और टनल का निर्माण किया जा रहा है जोकि इस प्रोजैक्ट की 10वीं टनल है और इसका ब्रेकथ्रू 2 से 3 माह में कर दिया जाएगा। 

एफकॉन्स कंपनी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने बताया कि पंडोह बाईपास टकोली प्रोजैक्ट का निर्माण करना सबसे चुनौतीपूर्ण और कठिन कार्य था लेकिन इस कार्य को सभी के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। अभी तक इस प्रोजैक्ट की 5 टनलों को सरकार के निर्देशों पर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है जबकि पूरे प्रोजैक्ट को अगले एक वर्ष के भीतर यातायात के लिए पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा। एफकॉन्स कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर विनोद ठाकुर, साइट इंचार्ज राजेंद्र वर्मा व जियोलॉजिस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस टनल का निर्माण करना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत थीं। यह हम सभी के लिए नया अनुभव था।

मौके पर एफकॉन्स कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर विनोद ठाकुर, साइट इंजीनियर इंचार्ज राजेंद्र वर्मा, साइट इंजीनियर विश्वा शर्मा, साइट इंजीनियर ओम शर्मा, अमित कुमार जियोलॉजिस्ट, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञान सिंह, मैकेनिकल मैनेजर जनक सैनी, मैकेनिकल इंजीनियर सुमित गुप्ता, अरुण कुमार, आईई कंपनी से सीनियर जियो टैक्नीकल इंजीनियर जेएल देवांगन, टीम लीडर एसवी राजू, ब्रिज एक्सपर्ट परमेश्वर मंडल, सीनियर टनल एक्सपर्ट जोगिंद्र सिंह, टनल एक्सपर्ट कृष्ण सैनी, टनल एक्सपर्ट विकास नाग, शाहपुरजी कंपनी से इंजीनियर सुशांत व इंजीनियर जगदीश अत्री मौजूद रहे। 

बता दें कि सामरिक महत्व वाले किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजैक्ट में पंडोह बाईपास टकोली प्रोजैंक्ट का निर्माण कार्य सबसे महत्वपूर्ण और चुनौती भरा कार्य था। इस कार्य को शाहपुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है। अब यह प्रोजैक्ट अपनी समाप्ति पर है और इसके बन जाने से जहां सेना को इसका लाभ मिलेगा वहीं कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News