कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे 96 वर्षीय संतराम, किया ये बड़ा काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 03:39 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। इस संकट की घड़ी में लोग भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस विकट परिस्थिति से उबरने के लिए उपमंडल श्री नैनादेवी जी की ग्राम पंचायत कुटैहला गांव क्यारिया के संतराम ने स्वेच्छा से 1 लाख रूपए का चैक पीएम रिलीफ फंड में दिया। कुटैहला के 96 वर्षीय संतराम ने कहा कि वह यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहते हैं जिसे दवाइयों अन्य सुविधा और भोजन आदि पर खर्च किया जाए।

गौरतलब है कि 96 वर्षीय संतराम 1984 में कृषि विभाग से बतौर एडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पुत्र होशियार सिंह ने बताया कि वह हमेशा ही समाज सेवा से जुड़े रहे हैं और अन्य लोगों को भी समाज सेवा तथा भलाई करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। संतराम ने कहा कि लोगों से जो कुछ भी बन पाए संकट की इस घड़ी में स्वेच्छापूर्वक दान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News