हिमाचल में कोरोना के 944 नए मामले, 18 संक्रमित मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 10:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना से प्रतिदिन मौतें हो रही हैं, वहीं नए मामलों का आना लगातार जारी है। वीरवार को भी प्रदेश में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई है। बता दें की आईजीएमसी आईजीएमसी में तांदी सरोह मंडी की 50 वर्षीय महिला, ढली के रहने 66 वर्षीय व्यक्ति, कल्पा के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति, शिल्ली कसौली के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति, अरसु रामपुर के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति, कोटगढ़ व चौपाल के रहने वाले 2 लोगों और शिमला में पॉजिटिव पाए गए मैहली की रहने वाली 71 वर्षीय महिला व उसके पति की जिरकपुर में मौत हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में धर्मपुर हलके के कोट भराड़ी निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, बल्ह हलके के रत्ती निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, गागल की 76 वर्षीय महिला, सरकाघाट के 72 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज में जयसिंहपुर तहसील के उंबर गांव के 74 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला के 62 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला के बुर्ली कोठी की 16 वर्षीय लड़की व रझूं पालमपुर की 47 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं ऊना जिला में एक 79 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 600 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 944 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 254, शिमला के 232, कांगड़ा के 140, कुल्लू के 86, सोलन के 72, हमीरपुर के 59, चम्बा के 32, बिलासपुर के 23, लाहौल-स्पीति के 16, ऊना के 15, सिरमौर के 14 व किन्नौर का 1 व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में जहां कोरोना के 944 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 913 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इनमें कुल्लू के 371, शिमला के 191, मंडी के 74, लाहौल-स्पीति के 73, हमीरपुर के 66, चम्बा के 45, सोलन के 33, कांगड़ा के 23, ऊना के 13, बिलासपुर व किन्नौर के 9-9 व सिरमौर के 6 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 37510 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 7891 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News