90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पेश की मिसाल, कोरोना को हराकर कर दिया कमाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:48 PM (IST)

भराड़ी (राकेश शर्मा): कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में जहां हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली भपराल पंचायत की 90 वर्षीय तुलसी देवी ने कोरोना को मात देकर समाज में एक मिसाल कायम कर दी है। बता दें कि 13 अक्तूबर को तुलसी देवी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव केस आने से उनके बड़े बेटे की मृत्यु हो गई थी।

बेटे के संपर्क में आने के बाद तुलसी देवी भी संक्रमित हो गई थी। तुलसी देवी को कोरोना संक्रमण के चलते कोविड केयर सैंटर घुमारवीं में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी बहू ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए उनकी सेवा की, जिसके परिणामस्वरूप आज वह कोरोना को मात देकर घर लौट आई हैं। कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला अब स्वस्थ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News