9 साल का अरूणोदय केबीसी में देगा अमिताभ के सवालों के जवाब

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 02:07 PM (IST)

शिमला : कौन बनेगा करोड़पति का 25 और 29 नवंबर को प्रसारित होने वाला एपिसोड हिमाचल के लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस एपिसोड में महज 9 साल का बालक केबीसी की हॉट सीट पर बैठा नजर आएगा। इतना ही नहीं वह अमिताभ बच्चन के साथ नाटी डालते हुए भी नजर आएगा। राजधानी शिमला के कोटखाई के रहने वाले अरुणोदय केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा। शिमला की चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) ममता पॉल शर्मा के बेटे अरुणोदय के इस शूट का 25 और 29 नवंबर को टेलीकास्ट होगा। दरअसल बुधवार को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर केबीसी के सेट की तस्वीरें शेयर की। जिसमें शिमला का अरुणोदय अमिताभ बच्चन के साथ नाटी डालता नजर आया। अमिताभ बच्चन द्वारा डाली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इसके बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दे कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज नाहन की छात्रा तरनजीत कौर भी केबीसी सेट पर नजर आई थी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News