9 लोगों ने जोखिम में डाली जान, 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे को ऐसे किया पार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 07:51 PM (IST)

मनाली (सोनू): मढ़ी और कोकसर में बचाव चौकियां स्थापित होने से 3 दिन पहले ही रोहतांग दर्रे पर कदमताल शुरू हो गई है। मिली सूचना के अनुसार मंगलवार और बुधवार को लाहौल की ओर से कुल 9 लोगों ने जान जोखिम में डालकर 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे को पैदल पार किया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में बुधवार को कुछ युवक रोहतांग दर्रा पार करते समय रोहतांग की चढ़ाई खत्म होने की खुशी में नाचते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कोकसर की ओर से 4 जबकि बुधवार को 5 लोगों ने रोहतांग दर्रा पार किया है।
PunjabKesari, Rohtang Pass Image

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष 6 मार्च से मढ़ी और रोहतांग में कदमताल करने वालों की सहूलियत के लिए बचाव चौकियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि 5 से 7 मार्च तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर चंद्राघाटी के गोंधला से कोकसर तक के लोग इन दिनों मौसम की परिस्थिति को देखकर ही अपने घरों से बाहर निकलें और ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं। वहीं उन्होंने बताया कि बचाव चौकी स्थापित होने से पहले यात्री रोहतांग दर्रा पार करने का जोखिम न उठाएं और मढ़ी और कोकसर में बचाव चौकियां स्थापित होने बाद ही यात्री रोहतांग दर्रा पार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News