मंडी में 36 प्रशिक्षु नर्सों समेत 84 नए कोरोना संक्रमित, छात्रावास को बनाया मिनी कंटेनमैंट जोन

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:06 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले आए हैं जिसमें सुंदरनगर के धनोटू स्थित एक निजी नर्सिंग संस्थान की 36 प्रशिक्षु नर्सें शामिल हैं। बता दें कि इस नर्सिंग संस्थान की 2 छात्राएं 2 दिन पहले भी पॉजिटिव आ चुकी हैं और जब इसके बाद छात्रावास से सैंपल लिए गए तो 3 दर्जन नर्सें कोरोना पॉजिटिव आई हैं। प्रशासन ने संस्थान के छात्रावास को मिनी कंटेनमैंट जोन बना दिया है। इसके अलावा सुंदरनगर की बीबीएमबी कालोनी, चांबी और भोजपुर में मामले आए हैं। उधर, सुंदरनगर में एक ही दिन में कोरोना के 53 मामले आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि नॄसग छात्रावास में एक साथ 36 प्रशिक्षु नर्सों के पॉजिटिव आने के बाद छात्रावास को मिनी कंटेनमैंट जोन बना दिया गया है। इसके अलावा जिला के बल्द्वाड़ा, शिल्ही बागी थुनाग, बीबीएमबी कालोनी व बल्ह के कुछ भागों से लोग संक्रमित आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News