Himachal: 5 मेडिकल काॅलेज व सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा में भरे जाएंगे 81 पद, 18 अगस्त तक करें आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 05:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के 5 मेडिकल काॅलेजों व सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा में 3 वर्ष की अवधि के लिए कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी व रजिस्ट्रार-सह-महिला चिकित्सा अधिकारी के 81 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमई) कार्यालय में 18 अगस्त तक आवेदन जमा करवाने होंगे। इनके लिए निर्धारित आवेदन पत्र पर अपेक्षित योग्यताएं और अन्य पात्रता मानदंड पूरे करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सेवारत चिकित्सा अधिकारी (नियमित/अनुबंध) उक्त पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। इसके लिए 25 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जो 18 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेगी। उसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन हाथ से या स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र ई-मेल आईडी पर भी जमा कर सकते हैं।
कहां भरे जाएंगे कितने पद
आईजीएमसी शिमला में 38 पद भरे जाएंगे। इनमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसरों के 4, लेवल-1 ट्रामा सैंटर एवं ईएमडी में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 30 और मेडिकल ऑफिसरों के 4 पद शामिल हैं। टांडा मेडिकल काॅलेज में 17 पद भरे जाने हैं। इनमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसरों के 6, कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर ट्रामा 8, लेडी मेडिकल ऑफिसर एवं रजिस्ट्रार के 2 व हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेट्रिव ऑफिसर का 1 पद शामिल है। नेरचौक मंडी काॅलेज में 8 पद भरे जाएंगे, जिनमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 6 और मेडिकल ऑफिसर (टीसीसीसी) के 2 पद शामिल हैं। हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसरों के 9 पद भरे जाने हैं, जबकि एआईएमएसएस चमियाणा में 9 पद शामिल हैं, जिनमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 5 और मेडिकल ऑफिसर के 4 पद शामिल हैं।