8 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई मां बज्रेश्वरी के दरबार में हाजिरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 05:16 PM (IST)

कांगड़ा: पड़ोसी राज्यों में पड़ रही भीष्ण गर्मी व स्कूलों में पड़ी छुट्टियों की वजह से माता बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लोगों ने मंदिर प्रशासन से गुहार लगाई है कि नवरात्रों की तर्ज पर मंदिर के भीतर 3 समय भंडारे का आयोजन किया जाए और कांगड़ा बाईपास पर मंदिर द्वारा निर्मित शौचालयों को सुचारू ढंग से चलाया जाए। उनका कहना है कि आज कल भी नवरात्रों की तरह ही रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार आ रहे हैं तो उन्हें उसी तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।


शुक्रवार को चढ़ा 1.88 लाख का चढ़ावा
मंदिर प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को लगभग 8 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में निर्जला एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मीठे जल की छबील भी लगाई गई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को माता के चरणों में श्रद्धालुओं द्वारा 1.88 लाख का चढ़ावा चढ़ाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News