शिमला में Curfew में 8 घंटे की ढील, दुकानें खुलने की ये होगी Timing

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 08:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूराे): जिला शिमला में अब लोगों को अपने जरूरी काम निपटाने के लिए 7 नहीं 8 घंटे का समय मिलेगा। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील का समय 1 घंटा और बढ़ा दिया है। अब लोग शाम 5.30 बजे तक जरूरी काम निपटा सकेंगे। इससे पहले सुबह 9.30 से 4.30 बजे तक ढील दी गई थी, वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 6 से 8 बजे का समय दिया गया है। प्रशासन की ओर ढील का समय बढ़ाने का सबसे अधिक फायदा नौकरीपेशा लोगों को होगा। वह अब 5 बजे कार्यालय से छुट्टी कर 5.30 तक घर पहुंच सकेंगे। इस निर्णय से कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। कारोबारी सुबह 9.30 से 5.30 बजे तक दुकान खोल सकेंगे, जिससे नौकरीपेशा लोग दुकानों से आधा घंटा सामान ले सकेंगे। इससे पहले कर्मचारी छुट्टी के बाद सामान नहीं ले पाते थे। जिला प्रशासन ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है।
PunjabKesari, Kerala and Goa Resident Image

2 माह से शिमला में फंसे केरल व गोवा के लोग किए रवाना

लॉकडाऊन के दौरान विगत 2 महीने से शिमला फंसे 6 केरल निवासियों और 1 गोवा निवासी को मंगलवार को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जिलाधीश शिमला अमित कश्यप ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फं से नागरिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत यह रवानगी की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार केरल व गोवा सरकार के परस्पर सहयोग से अफ नास वीके, अखिल आर. चंद्रम, मोहम्मद सफीर, अश्वीन और अश्वीन एस. और बाला कृष्णन को केरल के लिए रवाना किया गया जबकि नीलुफ र बेग महिला को गोवा के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि गाडिय़ां इन्हें दिल्ली स्थित केरल भवन तथा गोवा भवन में छोड़ेंगी, जहां से आगामी दिनों में ये अपने गंतव्य के लिए जाने वाली ट्रेनों से अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News