किन्नौर में कोरोना के एक साथ 79 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 07:57 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा दिन-प्रतिदिन जिला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वीरवार शाम को भी जिला में कोरोना का के एक साथ 79 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले मे आज कोविड-19 के 81 सैंपल लिए गए, जिनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 49 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। पॉजिटिव आने वालों में 14 महिलाएं व 18 पुरुष शामिल हैं। इनकी आयु 12 से 77 वर्ष के बीच है। इसके अलावा गत दिवस आईजीएमसी भेजे गए 278 सैंपलों में से 47 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है व 54 की रिपोर्ट का इंतजार है। आईजीएमसी में पॉजिटिव आए 47 नए मामलों में से 36 मामले चांगो गांव से हैं। इसके अलावा 8 मामले पूह तथा 3 मामले स्पिलो से हैं।

वीरवार को लिए गए सैंपलों में से पॉजिटिव आने वाले 32 मामलों में किलबा गांव से एक व्यक्ति व महिला, जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना से 2 व्यक्ति, बागवानी विभाग निचार से एक व्यक्ति, रिकांगपिओ से एक व्यक्ति व महिला, जिला निर्वाचन कार्यालय रिकांगपिओ से एक व्यक्ति, कल्पा से एक महिला, मीरू गांव से एक महिला, निचार गांव से एक महिला व 2 व्यक्ति, सांगला से ए महिला, ग्रांगे गांव से एक महिला, रीबा गांव से एक महिला व व्यक्ति, पूह से एक व्यक्ति, भावनगर से 3 व्यक्ति, बाई कटगांव से एक व्यक्ति, निगुलसरी गांव से 2 महिलाओं के अलावा 4 महिला व 4 पुरुष शामिल हैं। बता दें कि जिला में केवल एक सप्ताह में ही 211 कोरोना के  मामले सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News