पहली से आठवीं कक्षा के 77.77 फीसदी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 10:43 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : विद्यार्थियों के स्कूल आने की संख्या में पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन बढ़ौतरी हुई है। शुक्रवार को जिला में पहली से आठवीं कक्षा तक 77.77 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करवाई है। वीरवार को 52.36 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे। पहली कक्षा में करीब 8407 विद्यार्थी हैं जिनमें से 6341 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। यानी की 75.43 विद्यार्थियों ने स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई हैं। दूसरी कक्षा में करीब 8424 विद्यार्थी हैं जिनमें 6385 विद्यार्थी (75.80 फीसदी) विद्यार्थियों ने स्कूलों में हाजिरी लगाई है। वहीं तीसरी कक्षा में करीब 9487 विद्यार्थी हैं जिनमें से 7248 विद्यार्थी (76.40 प्रतिशत) स्कूल आए। चौथी कक्षा में 8912 विद्यार्थियों में से 7004 (78.59) विद्यार्थी, पांचवीं कक्षा में 9349 विद्यार्थियों में से 7693 (82.29 फीसदी) विद्यार्थी, छठी कक्षा में 11318 विद्यार्थियों में से 7994 विद्यार्थी (70.63), सातवीं कक्षा में 11728 विद्यार्थियों में 8392 विद्यार्थी (71.56), आठवीं कक्षा में 12068 विद्यार्थियों में से 8468 (70.17) विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर ऑफलाइन कक्षाएं लगाई है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार धीमान ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थी काफी संख्या में आ रहे हैं। धीरे-धीरे संख्या में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News