इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा 72 साल का बुजुर्ग (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 02:32 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर जिला के खिडकी गांव का एक 72 वर्षीय बुजुर्ग न्याय पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। सुजानपुर उपमंडल के गांव खिडकी का रहने वाला सीता राम की मलकीयत भूमि पर पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी के चलते नियमों को ताक पर रखकर रास्ता बनाया जा रहा है। हालांकि पहले रास्ता 2 फीट तक चौड़ा था लेकिन सीता राम के घर के पास मलकीयत भूमि में 4 फीट बनाया जाने पर उन्होंने कड़ा विरोध जताया है। पहले सुजानपुर एसडीएम के पास शिकायत की थी लेकिन अब एसपी हमीरपुर से मामले की शिकायत की है ताकि इस बावत मौके पर जाकर काम को रूकवाया जा सके।
PunjabKesari

हमीरपुर पहुंचे बजुर्ग सीता राम ने बताया कि गांव के लोगों की मिलीभगत और पंचायत के नुमाइदों की अपने पद का दुरूपयोग करते हुए रास्ते के निर्माण में गड़बड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाकी जगह पर 2 फीट चौड़ा ही रास्ता बनाया गया है लेकिन घर में मेरी जमीन के पास से 4 फीट रास्ता चौड़ा किया जा रहा है। हालांकि बुजुर्ग सीताराम और उनकी पत्नी ने मामले के बारे में एसडीएम सुजानपुर, बीडीओ को भी अवगत करवाया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं मौके पर रास्ते के निर्माण का वीडियो भी बनाया हुआ है जिसमें भी पंचायत के प्रतिनिधि बुजुर्ग सीता राम से अभद्र व्यवहार करके बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। सारे मामले में बुजुर्ग सीता राम ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News