8वीं से 12वीं कक्षा तक 70 फीसदी विद्यार्थियों ने लगाई ऑफलाइन कक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:47 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिला में सोमवार को 8वीं से 12वीं कक्षा तक करीब 70 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई हैं। 8वीं के विद्यार्थी स्कूल खुलने के बाद काफी उत्साहित दिखे हैं। 8वीं में करीब 58 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे हैं। 8वीं कक्षा में ब्लॉक बैजनाथ में 56 फीसदी, भवारना ब्लॉक में 53 फीसदी, चढियार में 66.09, डाडासीबा व देहरा में 61-61, धर्मशाला में 62, फतेहपुर में 38, इंदौरा में 40 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। ज्वाली में 59, कांगड़ा में 58, कोटला में 46, खुंडियां में 83, लम्बागांव में 56, नूरपुर में 44, नगरोटा बगवां में 75, नगरोटा सूरियां में 86, पालमपुर में 46, पंचरुखी में 81, राजा का तालाब में 56, रैत में 57, रक्कड़ में 93 व थूरल ब्लॉक में 59 फीसदी आठवीं के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसके अलावा नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी नियमित कक्षाएं शुरु होने के बाद काफी खुश हैं। इससे पहले नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 3-3 दिन स्कूल आ रहे थे। अन्य कक्षाओं की भांति 8वीं के विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश होते ही हाथ सैनिटाइज किए गए। स्कूल परिसर में आने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। छात्रों को मास्क लगाकर रखने को कहा गया है। क्लास में बच्चों को बैठाते समय सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News