Solan: 7 हजार मकान मालिकों ने जमा नहीं करवाया हाऊस टैक्स, नगर निगम ने भेजे नोटिस
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:17 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): वित्तीय संकट से जूझ रहे नगर निगम को उभारने में हाऊस टैक्स का भी सहारा नहीं मिल रहा है। शहरवासी हाऊस टैक्स का भुगतान करने में आगे नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि निगम ने करीब 7 हजार मकान मालिकों को उनके मोबाइल फोन पर ही नोटिस जारी कर दिया है। स्थिति यह हो गई कि अभी तक करीब 50 फीसदी मकान मालिकों ने ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए हाऊस टैक्स जमा किया है जबकि 50 फीसदी टैक्स जमा करने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में हाऊस टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ता करीब 14 हजार हैं। इसमें से 7 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने टैक्स जमा किया है। इससे अभी तक करीब 10 करोड़ रुपए में से 5 करोड़ की ही आय हुई है।
ठेकेदारों की पेमैंट का भुगतान करने के लिए नहीं है पैसा
वर्तमान में निगम के पास ठेकेदारों के बिलों की पेमैंट का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है। यही कारण है कि निगम के ठेकेदारों ने काम करना बंद कर दिया है। नए टैंडर ठेकेदार भर नहीं रहे हैं। इसके कारण निगम को फिर से ऑनलाइन टैंडर लगाने पड़ रहे हैं। ठेकेदारों की मानें तो करीब 5 से 7 करोड़ रुपए की उनकी पेमैंट लम्बित पड़ी हुई है।
टैक्स जमा नहीं किया तो हर माह लगेगा एक फीसदी ब्याज
आर्थिक संकट से उभरने के लिए निगम ने अब कठोर निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम ने उन सभी हाऊस होल्ड को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए जो हाऊस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ये नोटिस मकान मालिक के मोबाइल फोन पर ही भेजे जा रहे हैं। टैक्स जमा नहीं किया तो अब एक फीसदी की दर से प्रतिमाह ब्याज लगना शुरू हो जाएगा।
जुलाई माह से शुरू हुई थी हाऊस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया
नगर निगम ने जुलाई माह से हाऊस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए शहर के करीब 14000 मकान मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर ही मैसेज भेजे थे। वार्ड नम्बर-13 से टैक्स की प्रक्रिया शुरू हुई थी। नगर निगम वार्ड वाइज टैक्स की वसूली कर रहा है और आजकल वार्ड नंबर-17 से टैक्स जमा करने की प्रक्रिया चली हुई है जबकि शहर के अन्य 16 वार्डों में टैक्स जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यदि इसके बावजूद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो निगम बड़ी कार्रवाई भी कर सकता है। यह कार्रवाई बिजली और पानी के कनैक्शन काटने की भी हो सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here