चौपाल में जला 7 कमरों का आशियाना, बर्फबारी के चलते आग पर नहीं पाया जा सका काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 05:35 PM (IST)

शिमला : उपमंडल-चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगजार के गांव मंडोली में बिजा राम के घर में आग लग गई। भारी बर्फबारी के बीच सात कमरों का यह मकान जलकर राख हो गया है। लेकिन किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मंडोली गांव में इस समय चार फुट के आसपास बर्फबारी पड़ चुकी है। जहां पर इस समय पहुंचना बहुत मुश्किल है। बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बन्द हो चुके है। चौपाल से मंडोली 37-38 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर प्रशासन और पुलिस का पहुंचना बहुत मुश्किल है। गांव के लोग सभी इकट्ठे हो कर आग बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन आग काफी फैल चुकी है, पानी का भी कोई प्रबंध नहीं है। जिसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।