चम्बा में 7 लोग निकले कोरोना संक्रमित
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 05:02 PM (IST)

चम्बा (नीलम): जिले में मंगलवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इससे अब जिले में कोरोना के 26 एक्टिव केस पहुंच गए हैं। इसमें सरोल क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती, होबार की 46 वर्षीय महिला, सलूणी क्षेत्र का 15 वर्षीय किशोर, मुगला क्षेत्र का 37 वर्षीय व्यक्ति व सराहन क्षेत्र की 30 वर्षीय व्यक्ति, कुड्डी क्षेत्र 41 व चुवाड़ी 27 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। 27 जून को आर.टी.पी.सी. आर. लैब में 30 सैंपल जांचेे गए।
इसमें 29 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है और 1 सैंपल पॉजिटिव निकला है। वहीं मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 249 सैंपलों को जांचा। इसमें 243 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है और 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गई है। उधर, सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना के 7 नए मामले दर्ज हुए हैं। लोग कोविड नियमों का पालन करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हादसा इतना भयानक कि सड़क पर बिछ गई लाशें, मंजर देख दहले लोग

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

कांग्रेस ने हिमाचल में पवन काजल को हटाकर चंद्र कुमार को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

देश में कोविड-19 के 9,062 नए मामले, 36 मरीजों की मौत