चालक की लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, एक ही परिवार के 7 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 10:39 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पंजाब के पटियाला शहर से 7 लोगों को लेकर आ रही कार नबाही पुल के पास चालक की लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग, जिनमें 2 बच्चे भी थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग पटियाला से सरकाघाट के चड़ी गांव में किसी के यहां शोक जताने जा रहे थे कि नबाही पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद सभी घायलों को लोगों ने कार से बाहर निकाला और निजी वाहनों में नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। घायलों की पहचान प्रीति (26) पत्नी मोहिंदर, यादवी (12) पुत्री सुरेंद्र, प्रीतम (55) पुत्र पुरविया राम, मोहिंद्र सिंह (30) पुत्र प्रीतम, मीरा देवी (54) पत्नी प्रीतम, सात्विका (1) पुत्री सुरेंद्र और सोनम (28) पत्नी मोहिंद्र राणा के रूप में हुई है। सभी घायल चड़ी गांव के हैं और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। घटना की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है।