नौहराधार में पिकअप खाई में गिरी 7 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 10:35 AM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला सिरमौर के नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर देर रात एक पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर वापस घर लौट रहे थे। एक अप्लाइड फॉर पिकअप देर रात उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब चैराहा से नोहराधार की तरफ जा रही थी। इस दौरान चालक कमलराज रोंडी नामक स्थान पर अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास की ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत सीएचसी नोहराधार पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सोलन जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News