कुल्लू में रूपी नौतोड़ इंतकाल के 7 मामले खारिज, पट्टा धारकों में हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 11:34 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): डीसी कुल्लू के कोर्ट ने रूपी नौतोड़ इंतकाल के 7 मामलों को खारिज कर दिया है। इससे कई पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुल्लू में इस तरह के इंतकाल के अभी तक 200 से अधिक मामले पेंडिंग हैं। मामले खारिज किए जाने के फैसले के संदर्भ में हाई कोर्ट को भी अवगत कराया गया है। डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि 7 मामलों को खारिज किया गया है। इन पट्टों में खामियां पाए जाने व मौके की स्थिति को जांचने के बाद यह फैसला लिया है। इन इन मामलों में पहले भी राजस्व विभाग, वन विभाग की टीमों ने संयुक्त निरीक्षण किया था। उसके बाद मामले इंतकाल की प्रक्रिया के लिए सबमिट हुए। अब फिर से एसडीएम की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टीम से दोबारा संयुक्त निरीक्षण कराया। उसमें मौके की स्थिति और पूर्व के संयुक्त निरीक्षण में भिन्नता पाई गई। उसके बाद 7 मामले खारिज कर दिए गए। इन मामलों में टाइम लिमिट भी एक आधार रहा है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने पूर्व में संयुक्त निरीक्षण किया था उनसे भी जबाब मांगा है। 

लैब में भी हुई थी पट्टों की जांच
इंतकाल के लिए सबमिट हुए पट्टों की जांच कुछ वर्ष पूर्व एफएसएल में भी कराई गई थी। उस समय कुल्लू के डीसी यूनुस खान थे। लैब की रिपोर्ट में पट्टों को पूरी तरह से नकारा नहीं था। 

उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे
कई पट्टा धारकों ने कहा कि उनके जहां भवन हैं वे वहां 3-4 दशकों से रह रहे हैं। इससे पहले इस जमीन में खेती करते थे। इससे पहले भी कई रूपी नौतोड़ पट्टों के इंतकाल हुए हैं। पिछले करीब 5-6 वर्षों में भी एक दर्जन के लगभग इंतकाल हुए। इन लोगों का कहना है कि वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News