हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 333 नए संक्रमित मरीज आए सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 11:17 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ौतरी लगातार जारी है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 4 लोगों की मौत मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई है। इनमें कुल्लू के टापरी गांव का 62 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू ढालपुर के लंका बेकर का 35 वर्षीय व्यक्ति, लाहौल-स्पीति के भरोर निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति व मंडी जिला के चच्योट के तांदी सरोआ का 78 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं कांगड़ा जिला में धवेरा जिला हमीरपुर की 70 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज व सिविल लाइन धर्मशाला के 72 वर्षीय व्यक्ति धर्मशाला अस्पताल में मौत हो गई है। इसके अलावा सोलन जिला के 76 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में मौत हुई है।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में कुल्लू के 62, शिमला के 55, किन्नौर के 48, कांगड़ा के 45, मंडी के 43, सोलन के 15, ऊना के 14, बिलासपुर व चम्बा में 13-13, लाहौल-स्पीति के 10, हमीरपुर के 8 व सिरमौर के 7 लोग शामिल हैं। प्रदेश में आज 193 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें कुल्लू के 42, सिरमौर के 34, लाहौल-स्पीति के 30, सोलन के 26, शिमला के 19, कांगड़ा के 12, बिलासुप के 10, ऊना के 8, चम्बा के 7 व हमीरपुर जिला के 5 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 21809 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News