नूरपुर के न्याजपुर में 2 युवकों से 7.05 ग्राम चिट्टा किया बरामद
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 12:05 PM (IST)

नूरपुर (रूशांत) : नूरपुर में शाम को नारकोटिक्स सेल नूरपुर की टीम ने नूरपुर के न्याजपुर में एक कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 7.05 ग्राम चिट्टा बरामद की गई। कार में सवार 2 युवकों विनोद कुमार व मनीष कुमार निवासी नूरपुर को हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।