बुखार व शुगर सहित 69 दवाइयां हुईं सस्ती, NPPA ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 11:49 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): देश में बुखार व शुगर सहित कई बीमारियों की 69 दवाएं सस्ती हो गई हैं। राष्ट्रीय औषध कीमत निर्धारण (एनपीपीए) ने इन दवाओं को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। अब इन दवाओं काे निश्चित दाम से ज्यादा दाम में नहीं बेचा जा सकता। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक मधुमेह, दर्द निवारकऔषधियां, बुखार, कोलेस्ट्रॉल, संक्रमण, रक्तस्राव, कैल्शियम, विटामिन डी 3, बच्चों की एंटीबायोटिक्स, हृदय रोग व जोड़ों की दर्द की दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए के उपनिदेशक मूल्य निर्धारण महावीर सैनी ने जारी अधिसूचना की पुष्टि की है। 

एनपीपीए के अनुसार सीताग्लिटिप्टन और मेटाफॉर्मिन हाईड्रोक्लोराइड विस्तारित रिलीज 13.25 रुपए प्रति गोली, ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल, एम्लोडिपाइन और हाईड्रोक्लोरोथियाजाइड 8.92 रुपए प्रति गोली, टेल्मिसर्टन एम्लोडिपाइन और हाईड्रोक्लोरोथियाजाइड 16.24 रुपए प्रति गोली, पैरासिटामोल फिनाइल प्राइन एचसीएल और क्लोरफनिरामाइन 1.06 रुपए मिलीलीटर, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट डैक्सट्रोमेथॉफन हाईड्रोब्रोमाइड और फिनाइलप्राइन 0.94 मिलीलीटर, एस्सिटालोप्राम ऑक्सालेट 11.84 रुपए प्रति गोली, एमोक्सिसिलिन पोटेशियम क्लैवुलनेट ओरल सस्पैंशन 4.22 मिली लीटर, सेफिक्सिम ओर ओफलॉक्सासिन 13.87 रुपए प्रति गोली, पैरासिटामोल पैडिआट्रिक ऑरल 1.62 रुपए,  क्लोरफेनिरामाइन मैलेट, डैक्सट्रोमेथॉर्फन हाईड्रोब्रोमाइड और फिनाइलप्राइन हाईड्रोक्लोराइड 0.99 रुपए, क्लोपिडोग्रेल और एस्पिरिन गोली 4.85 रुपए, मेरोपेनेम सल्बैक्टम इंजैक्शन 1528.75 प्रति वाइल, ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल एम्लोडिपाइन हाईड्रोक्लोरोथियाजाइड 14.52 प्रति गोली, सेफपोडोक्साइम और पोटेशियम क्लैवुलैनेट ओरल सस्पैंशन 3.10 रुपए प्रति मिलीलीटर, सैफरोक्सिम एक्सेटिल और पोटेशियम क्लैवुलैनेट 56.98 रुपए प्रति गोली, टैल्मिसार्टन एंड क्लोर्थालिडोन 17.74 रुपए प्रति गोली, ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन रूटोसाइड ट्राइहाईड्रेट और डाईक्लोफेनाक सोडिम गोलियां 21.80 रुपए प्रति गोली, मोंटेलुकैस्ट एसेब्रोफिलाइन 17.54व टैग्ल्मिसर्टन और क्लोर्थालिडोन के 5.35 प्रति गोली दाम तय किए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News