हिमाचल के 67 शिक्षक सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना, मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:11 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया। समग्र शिक्षा निदेशालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पासपोर्ट सौंपे। इस शैक्षणिक भ्रमण में जेबीटी, सी एंड वी और टीजीटी वर्ग के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया कठिन थी। सरकार ने इस दौरे के लिए पूरी तरह पारदर्शी मैरिट-आधारित चयन प्रक्रिया अपनाई, जिससे प्रदेश के सबसे योग्य शिक्षकों को यह अवसर प्राप्त हुआ। अगले महीने उच्च शिक्षा विभाग से 60 शिक्षकों को एजुकेशनल टूऊर पर भेजा जाएगा।

एजुकेशनल टूअर से सीखें और अपने स्कूलों में लागू करें
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को भारत का प्रतिनिधि मानते हुए कहा कि वे वहां देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा को बनाए रखें। उन्होंने शिक्षकों को सिंगापुर की असाधारण प्रगति से सीखने और वहां की बेहतरीन शैक्षणिक तकनीकों को अपने स्कूलों में लागू करने की सलाह दी। शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से प्रदेश के शिक्षा स्तर में सुधार होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार शिक्षा के सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

एजुकेशनल टूअर के लिए बैस्ट परफॉर्मर शिक्षकों का चयन: राजेश शर्मा
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राजेश शर्मा कहा कि हिमाचल के शिक्षकों को पहली बार विदेश भेजने की शुरूआत पिछले वर्ष हुई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्दशानुसार शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अपनाई गई है। इस बार भी हजारों शिक्षकों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री स्वयं इस पहल में गहरी रुचि रख रहे हैं। हाल ही कंबोडिया और सिंगापुर के दौरे के दौरान ही शिक्षा मंत्री ने इन शिक्षकों को रवाना करने के लिए स्वयं आने की बात कही थी और शिक्षा मंत्री ने भारी व्यस्तता के बावजूद आज इसके लिए समय निकाला। समग्र शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षकों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स एकेडमी के माध्यम से करवाया जा रहा है। सिंगापुर में सारी व्यवस्था प्रिंसिपल एकैडमी देखेगी।

ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से मिलेगा प्रशिक्षण
सिंगापुर टूअर के दौरान, शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा। वे प्रभावी संलग्नता और विकास की रणनीतियां और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए जांच और समस्या आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

शैक्षणिक भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करेंगे शिक्षक
इस दौरे से लौटने के बाद शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वे अपनी सीखी गई बातों को साझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ साझा किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और अतिरिक्त प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीआर शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News