जाहू की 62 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, बुधवार को लगवाई थी वैक्सीन की दूसरी डोज

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 08:06 PM (IST)

जाहू (रॉकी): हमीरपुर जिला के तहत जाहू पंचायत की 62 वर्षीय महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार रात को मौत हो गई। जाहू में कोरोना से मौत होने पर आसपास के लोग सहम गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर पहले उसे बल्द्वाड़ा और बाद में हमीरपुर रैफर किया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया परंतु शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया।

रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार हैप्पी क्लब व परिवार के सदस्य, पटवारी, स्थानीय पुलिस व पूर्व बीडीसी सदस्य की सहायता से किया गया। पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा, उपप्रधान चमन लाल शर्मा व पंचायत सदस्यों ने ग्रामीणों से अपील की कि जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें और कोविड से सुरक्षा के लिए प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News