चम्बा : भटियात की कथेट पंचायत में बादल फटा, 6 मवेशी बहे
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 11:49 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): चम्बा जिले के भटियात उपमंडल की पंचायत कथेट में रविवार शाम को मूसलाधार बारिश व बादल फटने से 6 मवेशी बह गए। वहीं एक घर बह जाने से बाल-बाल बचा। इलाके में दहशत का माहौल बन हुआ है। भटियात में बरसात का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की शाम को गांव लूणी के ऊपर कुटा दी धार में बाढ़ आने से पानी के तेज बहाव 6 मवेशी बह गए। इस दौरान धान की फसल लगी जमीन को भी नुक्सान हुआ है। घटना में 2 बकरियां, 3 बैल बह गए। एक खच्चर को बचा लिया गया है। इसे गंभीर चोटें पहुंची हैं। कथेट पंचायत के उपप्रधान राजकुमार ने बताया कि रविवार मूसलाधार बारिश हुई इसमें 6 मवेशी बह गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here