अंधेरी में पुलिस ने की छापेमारी, दुकान से 53 पेटियां शराब बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 09:09 PM (IST)

श्री रेणुका जी (ब्यूरो): पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध रूप से रखीं शराब व बियर की 53 पेटियों की खेप पकड़ी गई है। हरियाणा सेल की यह शराब मिलने से यहां शराब माफिया की सक्रियता का भी अंदेशा है। पुलिस द्वारा दुकान से 41 पेटी व 6 बोतल देसी शराब के अलावा 10 पेटी व 2 बोतल बियर तथा 2 पेटी 3 बोतल व्हिस्की पकड़ी गई है। इसके अलावा दुकान में 120 लीटर पैट्रोल तथा 40 लीटर डीजल भी पुलिस ने बरामद किया, जिसके वैध होने के दस्तावेज नहीं हैं।

एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान का मालिक मौजूद नहीं था तथा उसका नाबालिग बेटा वहां पाया गया। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि मामले में जांच जारी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में कर्ई बार अवैध रूप से रखी शराब पकड़ी जा चुकी है तथा हरियाणा से यहां बड़े पैमाने पर शराब पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News