प्राईमरी में 52.36 तो मिडल में 49.88 विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 10:55 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर थमने के बाद वीरवार से स्कूलों को नौवीं-जमा दो के बाद अब नर्सरी-पहली से लेकर आठवीं तक के छोटे छात्रों के लिए भी पूरी तरह से खोल दिया गया। पहले दिन स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों प्रतिशतता का आंकड़ा 50 फीसदी तक ही सिमट कर रह गया। जिला में प्राईमरी के कुल 1697 स्कूल हैं, जिनमें कुल 44 हजार 738 छात्र पढ़ाई करते हैं। वहीं, मिडिल स्कूल जिला भर में 306 हैं, जिनमें 35 हजार 114 कुल छात्र पढ़ाई करते हैं। दोनों प्राईमरी व अप्पर प्राईमरी को मिलाकर 79 हजार 852 छात्र स्कूलों में अध्ययनरत हैं, लेकिन पहले दिन स्कूलों में 40 हजार के करीब छात्र ही पहुंच पाए हैं। प्राईमरी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के 52.36 प्रतिशत जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक 49.88 फीसदी छात्रों ने स्कूल में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन जिला भर के स्कूलों में नियमों के तहत कक्षाएं लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी में 52.36 प्रतिशत जबकि मिडल में 49.88 फीसदी छात्र स्कूल में पहुंचे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News