अग्निवीर भर्ती : पहले दिन 500 उम्मीदवारों ने दिखाया दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 10:34 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में रविवार से शुरू हुई भारतीय स्थल सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए आज प्रथम दिन युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। इस भर्ती में भाग लेने के लिए युवा सुबह 3 बजे से ही भर्ती स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए थे। भर्ती स्थल को चारों ओर से पूरी तरह से बंद किया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। भर्ती स्थल के प्रवेश द्वारों पर सेना के जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर सुबह 5 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें दौड़ व लंबी कूद सहित शारीरिक दक्षता प्रदर्शन में युवाओं ने भाग लिया। अग्निवीर सैन्य भर्ती में आज प्रथम दिन जिला बिलासपुर के घुमारवीं, भराड़ी, झंडूता, नम्होल और नयनादेवी क्षेत्र के 500 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
PunjabKesari

75 सीसीटीवी कैमरे लगाए
भर्ती स्थल पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस भर्ती की खास बात यह है कि भर्ती में भाग लेने वालों के लिए भर्ती स्थल के अंदर ही खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भर्ती स्थल पर युवाओं की सुविधा के लिए 2 चिकित्सक, 2 फार्मासिस्ट, 6 सपोर्टिंग स्टाफ, एक एम्बुलैंस व एक चालक की तैनाती की गई है।

ये दस्तावेज लाना जरूरी
भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति या डोगरा प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल या कालेज चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक के बेटे का प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टीफिकेट, खेल की उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, हल्फनामा, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड, पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण और 20 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य है।

युवाओं के लिए की नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था 
भर्ती में भाग लेने आए युवाओं के लिए नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाज सेवी नंद प्रकाश वोहरा द्वारा रौड़ा सैक्टर में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का कहना था कि यदि यह व्यवस्था न होती तो उन्हें शायद होटलों और ढाबों आदि पर युवाओं की भारी संख्या के कारण भोजन पाने में कठिनाई होती।

कब लेंगे किस क्षेत्र के युवा हिस्सा
हमीरपुर भर्ती कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 4 सितम्बर को बिलासपुर सदर क्षेत्र के उम्मीदवारों सहित हमीरपुर के टीहरा, सुजानपुर, नादौन, गलोड़, हमीरपुर तथा घटवाल के अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले सकेंगे जबकि 5 सितम्बर को हमीरपुर जिले के बड़सर व भोरंज तथा ऊना जिले के अम्ब, बंगाणा व भरवाईं तथा 6 सितम्बर को हमीरपुर के बमसन, टौणी देवी तथा ऊना जिले के ऊना, हरोली और घनारी के युवाओं के लिए भर्ती आयोजित होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News