बर्फबारी से मंडी जिला की 50 सड़कें व 100 ट्रांसफार्मर बंद, 150 पंचायतों का मुख्यालय से कटा संपर्क

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 08:09 PM (IST)

मंडी/गोहर (ख्याली राम): भारी बर्फबारी से मंडी जिला के 5 उपमंडलों की 150 पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। थुनाग के अंतर्गत छतरी, गाड़ागुशैणी, थाची, बागाचुनोगी व जंजैहली, करसोग के निहरी, चिंडी और मगरूगला, सुंदरनगर के जयदेवी, रोहांडा, नाचन के शाला व देवीदहड़, द्रंग के उत्तरशाल, कटौला व बरोट इलाकों की ऊंचाई वाली पंचायतों की तमाम सड़कें व संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। 50 से अधिक संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं जबकि 17 प्रमुख सड़कों पर बसें नहीं चल पाई हैं। बिजली व्यवस्था की बात करें तो 100 ट्रांसफार्मर लाइन टूटने से बंद हैं जबकि कुल्लू की तरफ से बालीचौकी और गाड़ागुशैणी की तरफ भी 2 दर्जन ट्रांसफार्मर बंद रहे तथा पेयजल की कुल 32 स्कीमें बंद हो गई हैं। शिकारी देवी, कमरूनाग और शैटाधार में करीब डेढ़ से 3 फुट तक बर्फ गिरने की सूचना है, जिस कारण लोगों को अपने काम निपटाने के लिए पैदल ही सफर तय करना पड़ा। एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पर्यटक तथा ग्रामीण ऊंचाई वाले ऐसे क्षेत्रों में न जाएं। बर्फबारी से उत्पन्न हुईं समस्याओं को कम करने के लिए संबंधित विभागों को मुस्तैद होने बारे आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
PunjabKesari, Snowfall Image

बर्फबारी में घरों से बाहर न निकलें और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें : डीसी-एसपी

डीसी ऋगवेद ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि भारी बर्फबारी में घरों से बाहर न निकलें और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें। सराज में 15 जेसीबी मार्ग बहाली के लिए तैनात कर दी हैं। इधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बर्फबारी के कारण कांढा, जंजैहली एवं करसोग इत्यादि क्षेत्रों में सड़क मार्ग बंद हैं, जिन्हें बहाल करने में अभी समय लगेगा। इसके अलावा कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों से आग्रह है कि वे मंडी से कुल्लू के लिए वाया कटिंडी-कटौला-बजौरा सड़क मार्ग का इस्तेमाल न करें।

सराज में बर्फबारी से ये सड़कें बंद 

सराज में बर्फबारी से लंबाथाच-शिल्हिबागी, गाड़ागुशैणी-टपनाली, टपनाली-घाट, मींच-देयोगी, बासन-सोमगाड़, नारायण गलु-डिडर, थाची-डिडर, नारायण गलु-शैटाधार, थाटा-समलवास, टिक्की-शैटाधार, बाउंचरी-कांडा, महुधार-नलवागी, छतरी-गाड़ागुशैणी, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, छतरी-मगरुगला, जंजैहली-बखरोट-रायगढ़, बाली-थाची, बुंग-रेशन, थाची-बिजेहर, कोट-जैंसला, जंजैहली-शिकारी देवी, चैल-जंजैहली, कल्हणी-पंडोह, जरोल-जुगाद, थुनाग-वन्याड -मंडहेलु, परवाड़ा -पटिकरी, कट्यांदी-तांदी, सुधराणी-थाटा, चैल-जंजैहली-बखलवार, चैल-करसोग, जाच्छ-कुटाहची तथा कोट-देवीदहड़ सड़क मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं, वहीं 44 डीटीआर ठप्प पड़ने से कई गांव अंधेरे में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News