ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों का नहीं लगा सुराग, एवलांच एक्सपर्ट की टीम ने संभाला मोर्चा(Video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 12:23 PM (IST)

 शिमला (विशेषर नेगी): किन्नौर के तिब्बत सीमा में ग्लेशियर में दबे 5 जवानों का कोई सुराग नहीं मिला है। जिन्हें खोजने के लिए अब सेना के एवलांच एक्सपर्ट ने चौथे दिन सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस सर्च आपरेशन में 220 जवानों के जुटने की जानकारी मिली है। जिसमें 30 जवान आईटीबीपी, एक खोजी कुत्ते को भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। इसके साथ ही दो टीमें जम्मू-कश्मीर से भी मंगवाई गई हैं।
PunjabKesariउल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को करीब 11 बजे के करीब भारत तिब्बत सीमावर्ती गांव नमज्ञा के डोंगरी नाले में ग्लेशियर गिरने से आर्मी 7 जे.के. राइफल्स के 6 जवान इसकी चपेट में आए थे। सेना के 16 जवान और आईटीबी के करीब 10 जवान इस दौरान नमज्ञा दोगरी नाले में पेयजल लाइन को ठीक करने गए थे।  
PunjabKesari

इस बीच ऊपर से ग्लेशियर गिरने के कारण सेना के 7 जे. के. राइफल के 6 जवान लपेटे में आ गए थे। जिनमें से एक जवान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News