कांगू-सलापड़ में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:01 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में शराब का सेवन करने से सलापड़ के 3 और कांगू के 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि मझेहनी निवासी 1 व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसका नेरचौक मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। ऐसे मामले और भी बढ़ ने संभावना जताई जा रही है। यह शराब सलापड़ के एक अवैध विक्रेता की दुकान से खरीदी बताई गई है। इनमें 4 मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देवराज ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम देर रात सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कारवाई अमल में लाई गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।