रिकांगपिओ में पीलिया के 5 मामले, विभाग ने प्राकृतिक जल स्त्रोत से लिए पानी के सैम्पल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 08:11 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ के नजदीक दो नालू क्षेत्र में पीलिया के 5 मामले सामने आए हैं पीलिया से ग्रसित उक्त सभी लोग क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में उपचाराधीन हैं। बता दें कि मुख्यालय रिकांगपिओ के पास दो नालू प्राकृतिक जल स्त्रोत है तथा इस क्षेत्र में एक मात्र जल स्त्रोत होने से प्रतिदिन रिकांगपिओ क्षेत्र के सैंकड़ों लोग सुबह-शाम अपने घरों के लिए पानी ले जाते हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि जो लोग पीलिया की चपेट में आए हैं वे इसी पानी का प्रयोग करने से आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो नालू के पानी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि दो नालू क्षेत्र से 5 पीलिया के मामले सामने आए हैं तथा ये सभी क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ मे उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि दो नालू के पानी के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 3 दिन के भीतर आ जाएगी। उन्होंने रिकांगपिओ के नजदीक दो नालू के पानी को पीने के लिए उपयोग करने वाले सभी लोगो से आग्रह किया है कि वे इस पानी को पीने से पूर्व कम से कम 20 मिनट तक उबालकर ही उपयोग करें।