Promotion : शिक्षा विभाग में 49 लैबोरेटरी अटैंडैंट बने जूनियर लैक्चरार असिस्टैंट, तैनाती आदेश भी जारी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 11:17 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): उच्च शिक्षा विभाग ने 49 लैबोरेटरी अटैंडैंट को जूनियर लैक्चरार असिस्टैंट के पद पर पदोन्नत किया गया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के अनुसार यह आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नति के साथ ही इनके तैनाती आदेश भी जारी किए गए हैं। पदोन्नत होने वालों में प्रेम चंद, कल्याण सिंह, सुरेंद्र पॉल, सतीष कुमार, रमेश कुमार, टेक चंद, शोभा राम, किरण माला, शोभा देवी, शिव कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सुंदर लाल, कृष्ण नेगी, भूपेंद्र सिंह, अमृत कुमार, विजय कुमार शर्मा, चमन लाल, सुनील कुमार, कर्म दास, सुनीता ठाकुर, प्रकाश चंद, अरविंद कुमार, रमेश चंद, खिमी राम, लज्जा देवी, सोनू लाल, राकेश वर्मा, सुरजीत सिंह, सुधीर पाल, आशा कुमारी, बसंत राम, वीना देवी, विजय कुमार, देवाश्री, बुद्धि प्रकाश, छोइंग डोलमा, ओम प्रकाश, केशव राम, सुनेहरी देवी, ज्ञान चंद, प्यारे लाल कश्यप, दीवान चंद, राम सरन दास, सोहन सिंह, देवकी नंदन, जोगेंद्र सिंह व हिम्मत राम शामिल हैं। इससे संबंधित आदेश व अन्य जानकारी विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here